बरेली। नैनीताल हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। ये सभी लोग उर्स में शामिल होने जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के देवरनियां क्षेत्र मे सोमवार को नैनीताल हाईवे पर सेमीखेड़ा के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रैक्टर की सामने से आते टेंपो से टक्कर हो गई। हादसे मे मां- पुत्री समेत टेंपो चालक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के थे। कस्बा मुंडिया जागीर उर्स के कुल शरीफ में शामिल होने जा रहे थे। देवरनियां के कस्बा मुडिया जागीर मे बैहरमशाह बाबा का उर्स का सोमवार को कुलशरीफ के साथ समापन था। थाना सीबीगंज के गांव तिलियापुर के रहने वाले हाजी रफीक अपने परिवार के साथ कुलशरीफ मे शामिल होने जा रहे थे। इसके लिए सीबीगंज के ही रहने वाले खादिम का टेंपो बुक किया था। हादसे मे हाजी रफीक की पत्नी वानो ( 65), टेंपो चालक खादिम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हाजी रफीक की पुत्री अंगुरी (25) ने बरेली अस्पताल मे दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।।
बरेली से कपिल यादव