*19 जून 2022 तक कई राज्यों से आये डेलीगेट्स नैनीताल में आयोजित स्पिरिचुअल रिट्रीट में लेंगे आध्यात्मिक ज्ञान
नैनीताल – नैनीताल के दृष्टि कॉटेज में बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्पिरिचुअल रिट्रीट कार्यक्रम में पहले दिन बिलीफ पैटर्न व पास लाइफ रिग्रेशन थेरेपी पर वर्कशॉप आयोजित की गयी, जिसमेँ बरेली, लखनऊ, नोएडा, आगरा तथा दिल्ली से आए लगभग 25 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया । वर्कशॉप की शुरुवात सबकी औरा फोटोग्राफी से हुई, जिससे पता चलता है कि रिट्रीट में आने से पहले प्रतभागियो का आभामंडल कैसा था। उसके बाद सभी डेलीगेट्स को साल्ट वाटर क्लींजिंग थेरेपी के द्वारा उनकी नेगेटिविटी को रिमूव किया गया। तदोपरांत बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर श्री धर्मेंद्र कुमार ने बड़ी गहराई से बिलीफ पैटर्न हमें कैसे जिंदगी में आगे बढ़ने से रोकते हैं तथा नए बिलीफ पैटर्न बनाकर कैसे हम नए रिजल्ट पा सकते हैं,
इसके बारे में बताया । तत्पश्चात श्रीमती सुषमा गुप्ता जी ने पास लाइफ रिग्रेशन थेरेपी को विस्तार से बताया और ग्रुप में आए लोगों की पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपी की गई जिसमें अनेक प्रतिभागियों को पूर्व जन्म के बारे में कई प्रकार के अनुभव हुए। बीइंग स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मनी रेकी के साथ साथ क्रिस्टल रेकी के बारे में विस्तार से वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि स्पिरिचुअल रिट्रीट टूर में उपस्थित सभी डेलीगेट्स ने पहले दिन की वर्कशॉप के लिए एवं इतने अच्छे आयोजन के लिए बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर श्री धर्मेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित मास्टर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।