बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र से नैनीताल घूमने गए तीन दोस्तों की कार उत्तराखंड के नैना गांव के पास खाई में गिर गई। पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद चार लोगों को खाई से बाहर निकाला। बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सकों ने उनमें से बसी हैदर उर्फ मौजू को मृत घोषित कर दिया। वही कार चालक समेत अन्य तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना किला के गडिया निवासी वसी हैदर उर्फ मौजू अपने दोस्त युगराज और पारस के साथ नैनीताल जा रहे थे। उन्होंने पटेल चौक से एक कार हायर की और शनिवार शाम को निकल गए। बताया जा रहा है कि कार चालक आलोक सक्सेना भी उनके साथ थे। रात करीब 12 बजे वह नैना गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई। घायलों ने किसी तरह से डायल 112 को फोन किया और हादसे की सूचना दी। मगर आरोपित चोटिल होने की वजह से घटनास्थल के बारे में जानकारी नही दे सके थे। शनिवार की रात करीब सवा बारह बजे तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ रवाना हुए। काफी तलाश के बाद नैना गांव क्षेत्र में सडक किनारे टूटे पैराफिट देख पुलिस घटनास्थल पहुंची। रेस्क्यू अभियान के लिए एसडीआरएफ, राजस्व और अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया। करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद मलूकपुर निवासी युगराज, बड़ी बनमपुरी निवासी पारस और किला के गडिय़ा निवासी वसी हैदर उर्फ मौजू और कार चालक आलोक को निकाला। सभी को 108 से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने मौजू को मृत घोषित कर दिया। मौजू के चाचा अली जमाल ने बताया कि उनके पास सुबह करीब छह बजे उत्तराखंड पुलिस का फोन आया। पुलिस ने पूछा कि वह मौजू के यहां से बात कर रहे हैं। जब हामी तो उन्होंने बताया कि एक हादसे में मौजू की मौत हो गई है। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सभी लोग उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर वापस लौटे है।।
बरेली से कपिल यादव