बरेली। भाजपा के बड़े नेता कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन कर रहे हैं और कोरोना फैलाने में सहायक हो रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। दो दिन पहले भाजपा के बड़े नेता बरेली में आकर लोगों को पत्रक बांट गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि हम कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहें फिर भी हमारे दो प्रत्याशियों के खिलाफ प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह बातें समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने कही। सपा की बरेली -शाहजहांपुर प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा यादव ने विकास के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा का फूल मुरझा गया है। 2022 के चुनाव में जनता बाबा जी को पूरी तरह नकार चुकी है और बाबा को मठ भेजने की भी तैयारी कर चुकी है। कहा कि सपा हमेशा से साफ स्वच्छ राजनीति करती आई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास के मॉडल पर राजनीति करते हैं। उन्होंने 2012 -2017 के कार्यकाल मे 1090 जैसी महिलाओं की सुरक्षा के लिए योजनाएं चलाईं, डायल 100 अखिलेश जी लेकर आए, 108 एम्बुलेंस अखिलेश जी लेकर आए, बरेली में 300 बेड हॉस्पिटल अखिलेश लेकर आए। भाजपा बताए कौन से विकास कार्य कराए है। आगे कहा कि भाजपा के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बरेली आएं है बताएं कौन से विकास कार्य किए गए। भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही लेकिन नही दे पाए। नेहा यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका दंगाई, गुंडागर्दी एक साथ आपराधिक इतिहास है। इनके ऊपर चंदा चोरी, 420 तक के मुकदमे दर्ज है। कहा कि यूपी मे भाजपा के तमाम ऐसे नेता हैं जिनके ऊपर बड़े बड़े मुकदमे दर्ज हैं। भाजपा सरकार के संरक्षण में तमाम अपराधी खुलेआम क्रिकेट खेल रहे लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। भाजपा सरकार 2017 में बड़े दावों और वादों के साथ आई लेकिन कोई काम आज तक नहीं किया। यहां तक अपने घोषणापत्र के काम को भी पूरा नहीं कर पाई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी, प्रवक्ता मयंक शुक्ला, राजेश पाराशरी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव