मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा – भारत सरकार के स्वच्छ्ता एवं पेयजल मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी इस बावत् विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं,जिसमें ग्राम के प्रमुख स्थानों और स्कूलों की साफ़-सफाई,डोर टू डोर सम्पर्क के माध्यम से,स्वच्छ्ता रैली,प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के माध्यम से एवं स्वच्छ्ता की शपथ दिलाकर लोगों में जन जागृति लाकर पहल की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 8 अगस्त को नेहरू युवा केंद्र दमोह के तत्वाधान में ग्राम पंचायत बम्हौरी में स्थित शास. माध्यमिक शाला बम्हौरी में स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया,साथ ही छात्र-छात्राओ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजग रहने और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने और देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई और सभी ने वर्ष में 100 घण्टे श्रमदान करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम प्रभारी शुभम जैन ने इस अवसर पर कहा कि- अगर भारत को गंदगी और खुले में शौच से मुक्त बनाना हैं,तो इसकी शुरुवात गाँव से ही करनी होगी,क्योंकि भारत की 68 प्रतिशत आबादी आज भी गाँव में निवास करती हैं,जहाँ जागरूकता का अभाव हैं।
हमारे शरीर के रोगों से ग्रसित होने का प्रमुख कारण हमारे हाथों में छिपी हुई अनदेखी गन्दगी हैं, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के करण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती हैं, और बीमारियों को जन्म देती हैं।
इसलिये हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है, और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर आंवले के 5 पौधे रोपे गये और कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओ को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक सीमा दुबे, ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष यादव,माँ नर्मदे युवा मण्डल बम्हौरी के अध्यक्ष आसीष यादव,शिक्षक समर सिंह लोधी,मंजू नामदेव,शैलेन्द्र यादव सहित छात्र-छात्राओ की सहभागिता रहीं।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश