नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रतिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

बिहार: (हाजीपुर)वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड के मालपुर के शीवना चौक पर, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित आरएसआर एजुकेशनल सोसाइटी, के सहयोग से बच्चिओ को सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रतिक्षण शिविर का, शुभारंभ स्थानीय विधायका प्रेमा चौधरी,नेहरू युवा केंद्र के समव्यक रवीन्द्र कुमार रवि,पातेपुर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायका प्रेमा चौधरी ने कहा की आज हर छेत्र में लड़कों से कहीं ज़्यादा लड़कियाँ बढ़ रही है,उन्होंने कहा की बालिकाओं को शिक्षा पर जोर देते हुए उन्हें लोगो को प्रोत्साहित करने को कहा,मौके पर संस्था के सचिव गोपाल कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम,भाजप के मंडल अध्यक्ष शिवचन्दर राय,युवा नेता गुड्डू कुमार,शादाब आलम,ट्रेनर अजय कुमार के आदि उपस्थित थे।
– रिपोर्टर: शराफत खान, महुआ अनुमंडल , वैशाली- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *