नेहरू युवा केंद्र मे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मे युवाओं को बांटे प्रमाण पत्र

बरेली। नेहरू युवा केंद्र मे निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण अभियान के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जवाहर पैलेस मे संपन्न हुआ। इसके साथ ही युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण मे पांच विकास खंड के 80 युवक एवं युवतियों को निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण मे युवाओं की भूमिका पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर व अजय राज शर्मा ने नौ समूह बनाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण कराया। जिसमें बजट, बजट से लाभ, लाभ से निवेश, बैंक में खाता खोलना सहित नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा उपरांत प्रत्येक समूह ने प्रस्तुतीकरण किया। सत्र का शुभारंभ प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने चेतना गीत से कराया। खेल के माध्यम से समझाया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नईम अहमद मण्डलीय क्रीड़ा सचिव एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। समापन अवसर पर जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अतिथि एवं प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रशिक्षण मे प्रमुख रूप से अर्चना राजपूत, बरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अरुण देव, हरिओम गंगवार, सुनील सक्सेना, अनीता देवी, राजवती, पूजा, विमल कुमार, विशाल यादव आदि एनवाईवी उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *