Breaking News

नेहरू युवा केंद्र ने काेराेना से बचाव के लिए किया जागरूक, पत्रकारों का किया सम्मान

बरेली। नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान मे सोमवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के सभागार में कोविड-19 जागरूकता गोष्टी एवं जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका अलका सिंह एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान परिवेश में नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम वास्तव मे लोगों को जागरूक कर रहा है। इस महामारी से निपटने का एक ही तरीका है कि आप दो गज दूरी का इस्तेमाल करते रहे। लोगों में जागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजन का अपना बड़ा महत्व है। जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र पूरे देश में युवा मंडलों के माध्यम से कोविड-19 के संदर्भ में जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाकर आम जनमानस को जागरूक कर रहा है। इसमें युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने से सफल होगा। इसलिए इस कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो ग्रामीण परिवेश में जाकर इस संदर्भ में जन जागरण कर लोगों को बताएं। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अतुल मलिक ने कहा सावधानी एकमात्र बचाओ है इसलिए हम लोगों को अभी भी बहुत सावधानी के साथ जीवन यापन करना है वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र वर्मा एवं राजेंद्र कुमार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों ने भी कोविड-19 पर अपने विचार रखे। वही इस कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े 16 पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को मास्क का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्र के लेखाकार मन्सुब हसन खान, अमन तिवारी, प्रखर तिवारी, शिवम, रविन्द्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष पांडे ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *