नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया हरियाली महोत्सव का आयोजन: हर घर में एक पौधा रोपने की दिलाई शपथ

तेन्दूखेड़ा/मध्यप्रदेश- भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों के द्वारा 1 माई से 31 जुलाई तक युवाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सभी को जागरूक करने के उदेश से ग्रीष्मकालीन समर इंपर्शिप कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान कर डोर टू डोर सपर्क कर नुक्कड़ नाटक स्वच्छता रैली अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल नेहरू युवा केंद्र सरकार दमोह द्वारा
—————————————-
हरियाली महोत्सव के तहत तेन्दूखेड़ा नगर केसरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य किशनलाल साहू ने कहा कि प्रतिदिन पेड़ों की कटाई हो रही हैं जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है और मानसून भी समय पर नहीं आ रहा है
नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम प्रभारी शुभम जैन ने कहा कि वर्तमान में प्रकृति में जो बदलाव हो रहे हैं यह मानव सभ्यता के लिए विनाशकारी सिद्ध हो सकते हैं इस लिए हमें जीवन में कम से कम अपने घर में एक- एक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजेश अरगल शिक्षक रामसेवक उपाध्याय दलू सेन अतुल सोनी रामसेवक घोषी रामचंद्र लोधी अभिषेक जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही।

-विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *