बरेली- फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव थानपुर पुल के पर हिमांशू उम्र 6 वर्ष को टूरिस्ट बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई बच्चे की मौत की सूचना पर गांव के सैकड़ों लोग हाईबे पर पहुंच गये और रोड जाम हो गया पुलिस को धनेटा से रूट डाइब्रजन करना पड़ा घटनास्थल पर तीनों थानों का फोर्स एवं सीओ मीरगंज पहुंचे शव कब्जे में लेकर मार्ग को सुचारु रुप से चालू कराया।
थानपुर गांव नैशनल हाईबे के पास से गुजर रहा है ।हिमांशु अपनी मम्मी मीना के साथ बकरी चराने रोड पार खेतों में आया था मां मीना ने रोड पार कर लिया वह रोड़ पार कर रहा था तभी अचानक बस आ गई और वह देख न सका और बस के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी दब कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।बस का ड्राइवर बस लेकर भाग गया लेकिन पीछे से आते हुये लोगो ने बस का पीछा कर टोल प्लाजा पर पकड़ लिया घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में कड़ा करा लिया शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी बरेली को भेजा है हिमांशु की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बस के ड्राइवर के हबालत में डाल दिया था।टूरिस्ट बस में यात्री थे जो शांतिपुर जिला नदिया वेस्ट बंगाल से यात्रा करने को निकले थे। कई तीर्थ स्थल की यात्रा कर आज सुबह हरिद्वार से अयोध्या के लिए निकले थे बीच रास्ते मे यह हादसा हो गया ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
नेशनल हाईवे 24 पर टूरिस्ट बस ने बच्चे को कुचला: बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
