नेशनल हाईवे बना आवारा पशुओं का अड्डा; किसान हुए परेशान

झूंसी /प्रयागराज। राज्य सरकार कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन कामयाब होने में असफल दिखाई देता रहा। जहां लाखों की लागत से गौशाला बनाए गए हैं वही राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है हाईवे होने के कारण भारी वाहनों आवागमन रहता है सड़क के बीचो बीच आवारा पशु खड़ा होकर जुबली करते हुए आराम फरमाते हैं। शाम होते ही भारी संख्या में किसानों की खेती को चट कर जाते हैं किसानों के खड़ी फसलों को जैसे धान बाजरा तिलहन आदि फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसान लाठी-डंडों से पीटते हुए खेतों से बाहर निकालकर रोड पर कर जाते हैं। तथा रात का समय भारी वाहनों की रफ्तार दोगुनी रहती है जिससे पशु वाहनों के सामने आ जाने पर वाहनों से टकरा जाते हैं। या तो दम तोड़ देते हैं या तो विकलांग होकर इधर उधर भटकते हैं। दो-चार दिन तक इधर-उधर भटकने के बाद उनकी मौत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *