बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास सरकारी एंबुलेंस मे अचानक आग लग गई। ड्राइवर और असिस्टेंट ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों से एंबुलेंस घिर गई। हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एंबुलेंस चालक राजेंद्र ने बताया कि सीएचसी शीशगढ़ का मरीज शेरगढ़ छोड़कर बापस शीशगढ़ जा रहे थे। टोल प्लाजा से 200 मीटर आगे पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो अचानक गाड़ी के स्टेरिंग डेक्सबोर्ड के नीचे धुआं निकलने लगा। तभी गाड़ी रोक कर देखा तो उसमें आग जलती दिखाई दी। गाड़ी में रखे दो फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नही बुझी। गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नही था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सरकारी एंबुलेंस के जिला प्रभारी समर श्रीवास्तव ने बताया कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। मरीज को घर छोड़कर एंबुलेंस हॉटस्पॉट की तरफ जा रही थी। आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि इंजन में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। एंबुलेंस आग लगी देख हाईवे पर पीछे से आता ट्राफिक रुक गया। सूचना पर थाना पुलिस ने टोल प्लाजा की क्रेन की मदद से गाड़ी को रोड से हटाया और यातायात सुचारु रुप से शुरू किया। एंबुलेंस में आग लगने के समय ड्राइबर राजेंद्र, ईएमटी कमलेश के अलावा कोई मरीज नही था। ऑक्सीजन सिलेंडर भी लीक हो गया। गनीमत यह रही कि वह फटा नहीं नही तो बड़ा हादसा हो जाता।।
बरेली से कपिल यादव