फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी मे नेशनल हाईवे किनारे एक युवती नग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ी मिली। चेहरे से लेकर पेट तक युवती का आधा शरीर तेजाब डालकर जलाया गया है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती के नग्न मिलने के कारण दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवती थाना शाही क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। 22 अप्रैल को ही लड़की की शादी हुई थी। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने युवती को नग्न अवस्था मे पड़ा देखा तो फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ मीरगंज हर्ष मोदी और फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों का कहना है कि युवती का चेहरा और ऊपर का धड़ तेजाब डालकर जलाया गया है। पीड़िता बोल नही पा रही है। इसके चलते उसे तेजाब पिलाने की भी आशंका जताई जा रही है। वही नग्न अवस्था मे मिलने के कारण दुष्कर्म की भी बात कही जा रही है। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। युवती के गले पर दबाने के भी निशान हैं। इस वजह से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की कोशिश की भी बात कही जा रही है। युवती के परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है। इस मामले मे एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को अनावरण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने प्रभाकर चौधरी ने बताया कि युवती झाड़ियों में पड़ी मिली थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिजन को मामले की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव