मीरगंज, बरेली। दिल्ली जा रही निजी बस हाईवे पर तीन वाहनों को टक्कर मारकर रोड किनारे गड्ढे मे घुस गई। चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और बस मे बैठे यात्रियों को चोट आई। लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला। चोटिल यात्री दूसरे वाहनों से चले गए। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। बुधवार की रात्रि मे 1.45 बजे बरेली से दिल्ली जा रही निजी बस ने हाईवे के सिंधौली चौराहा के नजदीक मिलक की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली मे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर पर चढ़ गई। डीलक्स बस ने ट्राली में टक्कर मारने के बाद रोड किनारे खड़े ट्रक एवं कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बस रोड किनारे गड्ढे में घुस गई। जोरदार आवाज होने पर ढाबे पर मौजूद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होने क्षतिग्रस्त बस की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर उसमें बैठे यात्रियों को बाहर निकाला। कई यात्री चोटिल हो गए। घटना के बाद यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत मे ले लिया। घटना के बाद बरेली से रामपुर जाने वाली लेन पर जाम लगा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। ट्रैक्टर ट्राली रामपुर के गांव क्योरार निवासी हिमांशु पांडेय की है। क्षतिग्रस्त ट्रक और कार मीरगंज निवासी चौधरी संजू सिंह की है। संजू सिंह ने बताया कार और ट्रक रोड किनारे खड़े थे। कार धुलाई करने ले जा रहा था। कार का गेट खोला और अचानक पहले चाय पीने का विचार मन मे आया। 10 कदम आगे बढ़ा कि बस ने कार में टक्कर मार दी। उन्होने बताया ट्राली से टकराने पर चालक ने जैसे ही कट मारा। बस ट्रक व कार को रौंदती हुई खाई में घुस गई। जबरदस्त टक्कर से कार बस के अगले हिस्से के साथ 20 मीटर तक घसीटती चली गई।।
बरेली से कपिल यादव
