बरेली। नेशनल हाईवे पर बिथरी चैनपुर के पास शनिवार को पिकअप लोडर का टायर बदलते समय तेज गति से आ रहे टैंकर ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। आपको बता दे कि जिला पीलीभीत के न्यूरिया हुसैनपुर निवासी मोहम्मद सद्दीक ने बताया कि उनका भतीजा शाकिब पुत्र शफीक कुरैशी (23) के पास पिकअप था। वह इसी से अपने परिवार को गुजारा करता था। शनिवार को शाकिब भैंसे लेकर पीलीभीत से बरेली आ रहा था। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र मे बड़ा बाईपास के पास पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। शाकिब और चालक पिकअप को साइड से खड़ी करके टायर बदलने लगे। इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से तेज गति से आ रहे टैंकर ने शाकिब को टक्कर मार दी। हादसे में शाकिब की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर सहित फरार हो गया। सद्दीक ने बताया कि वह दो भाई थे। शाकिब का निकाह नही हुआ था। उसकी मौत से मां चंदा बी और पिता शफीक का रो रोकर बुराहाल है।।
बरेली से कपिल यादव