बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर कस्बा स्थित टोल प्लाजा से पहले एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो मे सवार थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर गौटिया निवासी नरेश पाल (47 वर्ष) की मौत हो गई। आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। आपको बता दें कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र के ढकिया गांव मे सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात नरेश पाल ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक कर्मी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद परिजनों को हादसे की खबर दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इसके साथ ही घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद घरों को रवाना कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव