बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे मे दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना से तीनों के घरों मे कोहराम मच गया। आपको बता दे कि नेशनल हाईवे पर पहला हादसा सुबह पौने पांच बजे थाना क्षेत्र के नासिर ट्रांसपोर्ट के पास हुआ। जिसमें थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल निवासी अशफाक (36) और उसका खानदानी भतीजा जैबुद्दीन उर्फ पप्पू दोनो परसाखेड़ा के क्षेत्र मे मौजूद एक भट्टे पर ईट निकासी का काम करते थे। रोज की तरह दोनो बाइक से मंगलवार सुबह करीब पौने पांच बजे भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे। गांव से निकलने के बाद जब वह कट की तरफ पचास मीटर बड़े हाइवे पर मौजूद एक ट्रांसपोर्ट के पास बरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। अंधेरे का फायदा उठाकर टक्कर मारने के बाद अज्ञात बाहन फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। सूचना मिलने पर दोनो युवकों के घर में कोहराम मच गया। दोनो शादीशुदा है। अशफाक अपने पीछे पत्नी शबीना और चार बच्चों को छोड़ गया है।जैबुद्दीन उर्फ पप्पू अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों के मुताबिक दोनो मृतक घर मे एक मात्र कमाने वाले थे। उनकी मौत से घर की कमर टूट गयी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिए। बही दूसरा हादसा सुबह नौ बजे टियूलिया पुल पर हुआ। गांव केसौपुर निवासी वहीद खान (50) साइकिल से गेहू का आटा पिसवाने बिलवा जा रहे थे। जब वह टियूलिया अंडरपास पुल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वहान ने उनको टक्कर मार दी। हादसे मे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शरीर पर रगड़ने के निशान बता रहे थे। वह किसी बाहन मे फंसकर काफी दूर तक रगड़ते हुए गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हे भी पोस्टमार्टम को भेज दिया। नेशनल हाइवे पर गांव के पास कट नही बनाएं गए है। मगर होटल-ढाबों के मालिकों को खुश करने के लिए कट बने है। इसके चलते लोग कुछ दूरी कम चलने को गलत साइड चलते है। इन्हीं कारणों से हादसे हो रहे है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव