नेशनल हाईबे -2 पर बनने वाले ट्रामा सेंटर का हुआ शिलान्यास

चन्दौली- पं0 दीनदयाल उपाध्य नगर विधानसभा अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम महेवा में नेशनल हाईबे -2 पर बनने वाले ट्रामा सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मा0जगत प्रकाश नड्डा जी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मा0अनुप्रिया पटेल जी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, तथा मा0 डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय जी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के द्वारा शिलान्यास किया गया।साथ ही सभी के द्वारा संबोधन कर सरकार द्वारा कराए गए योजनाओ के बारे में बताया गया मा0 जगत प्रकाश नड्डा जी बोले मित्रों आज पहली बार चंदौली की धरती पर आया हूं आप सभी का प्यार देखर मन प्रफ़ुल्लित हो गया।
आज जनपद में अगर ट्रामा सेंटर आया तो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की देन हैं ये तागद आपको ऐसे ही नही मिली हैं
हम कहते थे कि अच्छे दिन आएंगे, हम कह रहे हैं कि अच्छे दिन आ गये आज भारत के 33 हज़ार लोगों का बैंक में खाता खुला, हमारी पार्टी ने तमाम अटल बिहारी योजना व ज्योति मिशन सहित आयुषमान योजना हमारी सरकार देन है
आने वाले भविष्य में फेफड़े के मरीज कम होंगे,ये हमारी उज्वला योजना की देन हैं
पहले सात किस्म के टीके बच्चों में लगते थें, आज 12 तरह के टीके लागये जा रहे हैं
देश मे ग़रीब व्यक्ति किसी भी हॉस्पिटल में पांच लाख रुपये का बीमा लेकर कही भी ईलाज करा सकता हैं वाराणसी मिर्ज़ापुर सहित गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज खुला, क्या ये तस्वीर बदलाव के नही है मेरा रिश्ता एक बार नही बनाता, आपसे मेरा रिश्ता अब हमेशा के लिये हो गई।कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सासंद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ,विधायक सहित गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट… रंधा सिंह चन्दौली A V News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *