नेशनल हाइवे पर हुए तीन सड़क हादसे, रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन पर गिरा ट्रक, लगा जाम

बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को नेशनल हाईवे पर तीन सड़क हादसे हुए। पहले हादसे मे कपड़ों की कतरन से भरा ट्रक हाईवे की रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन पर जा गिरा। इससे हाईवे पर जाम लग गया। दूसरे हादसे मे भाखड़ा नदी के पुल के पास सवारियों से भरी मैक्स बेकाबू होकर 10 फुट गहरे खेत मे जा गिरी। हादसे मे करीब छह लोग घायल हो गए। वही तीसरा हादसा शंखा पुल के पास हुआ। जिसमे कार ट्रक मे घुस गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। बुधवार को अपर निदेशक यातायात बलवंत कुमार चौधरी और दिल्ली की सेवलाइफ फाउंडेशन के प्रभारी अभिजीत जब शंखा पुल पर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूर कलकत्ता के सिल्लीगुड़ी से कपड़ों की कतरन भरकर मुरादाबाद जा रहा ट्रक ओवरटेक करते समय डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते दूसरी लेन मे जाकर पलट गया। चालक तो किसी तरह से भाग गया लेकिन हेल्पर तारिक केबिन मे ही फंस गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने केबिन तोड़कर हेल्पर को निकालकर एंबुलेंस से बरेली भेज दिया। वही पुलिस ने दोनों लेन के वाहनों का रूट डायवर्ट कर जाम से निजात दिलाई। इनके साथ ही एनएएचआई की क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा कराकर थाने पर खड़ा करा लिया। ट्रक के गिरकर पलटने के तुरंत बाद अपरनिदेशक घटना स्थल से चले गए। नेशनल हाईवे पर दूसरा हादसा बरेली से सवारी लेकर मीरगंज जा रही मैक्स भाखड़ा नदी के पुल के पास बेकाबू हो गई। मैक्स रोड से उतरकर 10 फुट नीचे खेत मे जा गिरी। मैक्स की छत नीचे और पहिया ऊपर हो गए। हादसे मे मैक्स मे सवार गौरव सिंह निवासी समसपुर, आफताब हुसैन निवासी गांव हल्दी खुर्द, चंद्रकली और रमेश निवासी कुड्डा समेत छह यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ी मे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन घायलों को ले गए। घायल गौरव सिंह ने बताया पुल के निकलते ही गाड़ी बेकाबू होकर खेत में जा गिरी। तीसरा हादसा बुधवार को शंखा पुल के पास कार ट्रक मे घुस गई। हादसे मे चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मे घुसी कार को खींच कर निकाला। हादसे मे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *