बरेली। जिले मे होली से पहले बदमाशो ने नेशनल हाइवे पर सीबीगंज इलाके मे लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर तड़के करीब तीन बजे करनाल हरियाणा के रहने वाले चालक दलेल सिंह से 22 हजार रूपये, मोबाइल, कान की सोने की बाली लूट ली। दलेल सिंह कैंटर में भैंसों के लिए चोकर लेकर करनाल हरियाणा से सुल्तानपुर जा रहा था। सीबीगंज इलाके मे कैंटर मे पंक्चर कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कई अन्य वाहनों में भी पंक्चर किया। घटना के बाद पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत पुलिस अमले के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे को कई पुलिस टीमे जुटाई गई है। पुलिस ने बताया कि इसी तरह की घटना को बदायूं जिले में भी अंजाम दिया जा चुका है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों का ये एक ही गैंग है, जो अलग-अलग स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पूरे मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सर्किल के सीओ आईपीएस साद मियां, इंस्पेक्टर सीबीगंज धर्मेंद्र कुमार को बदमाशो को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। सनसनीखेज वारदात के घटनास्थल से लौटकर एडीजी जोन ने पुलिस अफसरों के साथ बरेली जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की। एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने चित्रकूट जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुईं मौतों की घटना को ध्यान में रखते हुए आबकारी टीम व पुलिस टीम के साथ शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया।।
बरेली से कपिल यादव