नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट इन्डिया की दूसरी कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

देहरादून/उत्तराखंड- ऋषीकेश देवभूमि उत्तराखंड में पतित पावनी मां गँगा के पावन तट पर परमार्थ निकेतन आश्रम में नैशनल यूनियन र्जनलिस्ट इन्डिया की दूसरी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक का उद्घाटन उतराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं आश्रम के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि जी महाराज ने दीपप्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देशभर से आये विभिन्न राज्यों के पत्रकारों को वह नमन करते हुए देवभूमि उत्तराखंड में उनका स्वागत करते हैं मां गँगोत्री के पावन तट पर इस पत्रकार कुम्भ मे मन्थन से जो उर्जा निकलेगी वह भारत देश को एक नई रोशनी प्रदान करेगी।स्वामी चिदानंद जी महाराज ने कहा कि आधुनिकता के युग में पत्रकारगण ही देश को तरक्की की ओर ले जा सकते हैं।आप लोग अपनी लेखनी के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ समाज के उत्थान के लिए समाचार लिखें समाज आपकी तरफ ईमानदारी और ईन्साफ की उम्मीद रखता है।मँच पर नैशनल यूनियन र्जनलिस्ट आफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक मलिक, महामंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश आर्य,गुलशन नैय्यर, रविन्द्र नाथ कौशिक विराजमान रहे।सँचालन प्रदेश अध्यक्ष ब्रृजेन्द् हर्ष ने किया इस दौरान राष्ट्रीय सचिव रमेश चंद्र जैन,मनसब अली परवेज, सुनील चौधरी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राधेश्याम लाल र्कण,र्निभयसैक्सैना,बलदेव शर्मा अध्यक्ष झारखंड ,डॉक्टर जी.सी.श्रीवास्तव अध्यक्ष उपजा उत्तर प्रदेश, अवतार सिंह सुभाष कपिल, अवधेश शिवपुरी, ललित शर्मा, सुरेश शर्मा आदि सैकड़ों पत्रकारो ने भाग लिया।

-सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *