बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज नेशनल मेडिकल लैवोटरी की तरफ से एक रक्तदान कैंप सिविल अस्पताल बठिंडा में लगाया गया जिसमें सभी जिलों के मेंबर पहुंचे और इस मौके पर 53 लोगों ने अपना रक्तदान किया इस मौके पर ग्रुप के सभी मेंबर अपना योगदान देना चाहिए श्री भुष्ण गरग क ने कहा कि रक्तदान करना एक महान कार्य है क्योंकि हमारे दिए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है और रक्तदान करने से हमारे कई प्रकार के टेस्ट मुफ्त में ही टेस्ट हो जाते हैं जिसका बाजार में बहुत ज्यादा रेट होता है उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल लेबोरेटरी की तरफ से समाज सेवा के लिए कार्य किए जा रहे हैं और रक्तदान कैंप भी लगाए जाते हैं और आगे भी इसी तरह किसी बात की जाएगी उन्होंने कहा कि इस कैंप में सिविल अस्पताल डॉक्टर की टीम द्वारा पूरा सहयोग दिया गया और रक्तदान करने वालों को हौसला अफजाई की गई और उन्हें सम्मानित किया गया इस मौके पर उसने कहा कि यह कैंप लगाने से लोगों को रक्त दान देने के प्रति प्रेरणा मिलती है इस मौके पर गुरविंदर सिंह गुरसेवक सिंह अन्य मेंबर हाजिर है।
– बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट