नेशनल पब्लिक स्कूल एवं पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश

पटाखे नहीं दिए जलाओ, वातावरण को शुद्ध बनाओ — सहायक पुलिस अधीक्षक

सहारनपुर- ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल एवं विजय टॉकीज स्थित पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल इस बार पटाखा मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम प्रीति यादव ने बच्चों को दीपों के त्योहार दीपावली को पटाखा मुक्त मनाने की शपथ भी दिलाई।
ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम प्रीति यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान,पत्रकार विशाल कश्यप, प्रधानाचार्या सिंपल मकानी, उपप्रबंधक मनु चौहान एवं कोऑर्डिनेटर सिमरत चौहान ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि दीपावली पर लोग करोड़ों रुपए के पटाखे जलाते हैं। पटाखे जलने के उपरांत अत्यधिक प्रदूषण हो जाता है। पटाखों से उठने वाला धुआं सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक होता है। साथ ही पटाखे चलाते समय बच्चों को चोट लगने का भय भी बना रहता है। पटाखों से होने वाले धुंए के कारण सांस के मरीजों को काफी परेशानी होती है उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। स्कूल के प्रबंधक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि दीपावली पर जो लोग पटाखे जलाकर खुशियां मनाते हैं। वो यह नहीं सोचते की इन पटाखों से उठने वाला धुंआ कितने लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। दीपावली दीपों का त्यौहार है। खुशियों का त्योहार है। मिठाई बांटकर एवं दीप जलाकर मनाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीति यादव ने बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को इस दीपावली पर पटाखे न चलाने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के उपरांत नेशनल पब्लिक स्कूल एवं पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। रैली में बच्चे अपने हाथों पर स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिन पर लिखा था “पटाखे नहीं, दिए जलाएं, वातावरण को शुद्ध बनाएं,. इस बार दीपों का त्यौहार, दीपों से मनाएं, रैली ज्वाला नगर से प्रारंभ होकर नवाबगंज, गीता कॉलोनी, लिंक रोड, मंगल नगर, बेरी बाग होते हुए नेशनल पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई।
प्रबंधक सुरेंद्र चौहान ने पीच ग्रो स्कूल की प्रधानाचार्या रोमिला बांगा का आभार जताया ।
कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल एवं कीर्ति बुद्धिराजा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पीच ग्रो स्कूल से अंजली शर्मा, रोजी, शाजिया,रेहाना, शबनूर एवं अमित, नेशनल पब्लिक स्कूल से प्रीति शर्मा, उपासना भाटिया, इंदु मेंदीरत्ता, प्रियंका रस्सेवट, साक्षी,शिवानी, मनस्वी, प्रियंका नारंग, भव्या, ज्योति, रजनी, वंशिका, श्रेया, सोनिया, कीर्ति, तान्या, कीर्ति सुखीजा, कोमल, सिमरन, विदुषी एवं मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

– सुरेंद्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *