पीपीटी के माध्यम से बच्चों को दिखाई उनके जीवन की शानदार झांकी
सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता में राघव प्रथम एवं शौर्य द्वितीय स्थान पर
बरेली। बी एस ए संजय सिंह के मार्गदर्शन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन की शानदार झांकी बच्चों को दिखाई। बच्चों ने भी बड़े उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को डॉ. अमित शर्मा ने पीपीटी एवं विडियोज के जरिए बच्चों के साथ साझा किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दुर्लभ तस्वीरों, लेखों और उनसे संबंधित अन्य उपयोगी और दुर्लभ जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा तीन के राघव शर्मा ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि राघव के माता पिता दिल्ली में रहकर काम करते हैं और राघव अध्ययन हेतु उनसे दूर मटिया नगला में दादी के साथ रह रहा है। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान कक्षा पांच के शौर्य प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।