नेताजी सुभाषचंद्र बोस ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ आजादी की लड़ाई में थे शामिल

बिहार: समस्तीपुर, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज हरपुर रेवाड़ी मध्य विद्यालय में पार्टी का जिलास्तरीय कार्य कर्ता सम्मेलन जिलाअध्यक्ष बैजू राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हुई ।सम्बोधित करते हुए महासचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ देश की आजादी की लड़ाई लङे थे, ब्रिटिश शासन के खिलाफहमलोगों को गुणवत्ता पूर्ण, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा, बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार के लिए, गरीबी के खिलाफ सम्पन्नता के लिए, शोषण, दमन अत्याचार के खिलाफ समाजवादी व्यवस्था के लिए एवं नये बिहार नये देश के निर्माण के लिए सन्धर्ष करना होगा ।बैठक में 11 अगस्त को खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर जिला समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शाखाओ की बैठक करने, एवं तीन दिनों का समाज -बचाओ देश बचाओ फारवर्ड ब्लाक बनाओ जत्था 07,अगस्त से 09 अगस्त को पूरे जिला में निकाला जायेगा । सम्मेलन का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष बैजु राय ने कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का समाज एवं भारत का निर्माण करना होगा ।देश आर्थिक और सामाजिक सन्कट के दौर से गुजर रहा है ।केन्द्र एवं राज्य सरकार जनता के प्रति गैर जिम्मेदार साबित हो गई है ।बैठक को राम नारायण दास, राम बाबू सहनी ,अरुण पासवान, सरोज पान्डे आदि ने सम्बोधित किया ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *