बरेली। जनपद के देहात क्षेत्र के सात थानों के सीयूजी नंबर बदल दिए गए हैं। साथ ही एसपी साउथ का भी सीयूजी नंबर बदला गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने हाल ही मे जिले के थानों के सीयूजी नंबरों पर कॉल की स्थिति का पता कराया। पता चला कि जिले के सात थानों और एसपी साउथ के मोबाइल नंबर पर सही से बात नही हो पा रही है। खासतौर से देहात क्षेत्र के थानों मे पुराने सीयूजी नंबर पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण वहां सही ढंग से बात नही हो पाती थी। इसलिए इन थानों के सीयूजी नंबरों में फेरबदल कर नए नंबर आवंटित किए गए है। अब एसपी दक्षिणी – 9258256969, थाना बिथरी चैनपुर -9258256960, अलीगंज- 9258256961, क्योलड़िया – 9258256962, फतेहगंज पूर्वी- 9258256963, भमोरा- 9258256964, शाही- 9258256965, देवरनिया- 9258256966 नंबरों पर बात करे।।
बरेली से कपिल यादव