बरेली। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के मुख्यालय बैतुर्रजा पर ईद मिलादुन्नबी व ईद-ए-गौसिया की मुबारक महफिल सजाई गई। इस मौके पर पैगम्बर-ए-इस्लाम की जुल्फ मुबारक व मू-ए-मुबारक के साथ-साथ गौस-ए-आजम, वारिस-ए-पाक और आला हजरत के तबर्रुकात की जियारत कराई गई। तोशा पाक भी पेश किया गया। मीडिया प्रभारी हनीफ अजहरी ने बताया कि नबीरा-ए-आला हजरत, दामाद व खलीफा-ए-अमीन शरीअत व खलीफा-ए-ताजुश्शरिया हजरत अफरोज रजा कादरी की सरपरस्ती में सजी यह महफिल मगरिब की नमाज के बाद शुरू हुई। नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने सदारत की। मौलाना नकी अंजुम ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से आगाज किया। शायर-ए-इस्लाम शुएब रजा, सद्दाम रजा, उस्मान रजा, आलम बरकाती ने नातो व मनकबत का नजराना पेश किया। मुफ्ती उमर, मौलाना उमर रजा खा और मौलाना तारिफ रजा ने तकरीर की। हाफिज इमरान बरकाती ने निजामत की। इसके बाद तोशा पाक की फातिहा हुई, जिसमें मुफ्ती मुईन ने तिलावत व अदनान मियां ने खुसूसी दुआ की। इसके बाद बेहद अदब के साथ अजीम तबर्रुकात की जियारत कराई गई। इस मौके पर खानवादा-ए-आला हजरत से मौलाना उस्मान रजा खा (अंजुम मियां), मौलाना सलमान रजा खां, नईम अहमद, सैयद शुएब मियां, सैयद सुबूर अली, मौलाना हसीब रजा खां, अम्मार वसीम, हम्माद रजा, अब्दुल्लाह रजा, अनस मियां, नजीब मियां, सफवान मियां, तनईम मियां, आसिम मियां, उस्मान रजा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव