बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे स्वच्छता मुहिम शुरू करने के बाद अब नगर पंचायत ने नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके सफाई कर्मियों को देने की अपील की है। नाटक के पात्रों ने संदेश दिया कि थोड़े से प्रयास से ही कस्बा स्वच्छ हो सकता है और स्वच्छता की नई मिसाल कायम करेगा। नगर पंचायत की टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अधीन नुक्कड़ नाटक बुधवार को मोहल्ला भिटौरा, लोधीनगर, प्राइमरी स्कूल फतेहगंज पश्चिमी प्रथम, सब्जी मंडी चौक में करवाकर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया। नाटक के जरिये लोगों को पालीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए इसका प्रयोग न करने के लिए संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक की टीम में पुनीत शुक्ला, अंकित त्रिवेदी, सृष्टि, अरुण कुमार व नगर पंचायत से दिनेश सिंह व फईम अली मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
