बरेली। जिले भर मे एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुवार को श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस मे विश्व एड्स दिवस पर एमबीबीएस, पैरामेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रैली निकाली और लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने बैनरों के माध्यम से एचआईवी के कारण और उनसे बचाव के उपाय भी बताए। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक से अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके तीमारदारों को भी एचआईवी से जागरूक किया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई। यहां पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें एड्स से बचाव को ही इसका उपचार बताया गया। मरीज और उनके तीमारदारों को सामुदायिक चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डा. अभिनव पांडे और डा.अभिजीत ने एचआईवी की विस्तार से जानकारी दी और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने रानी अवंती बाई लोधी सरकारी महाविद्यालय, साहू ठाकुरदास इंटर कालेज मे भी विद्यार्थियों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डा. हुमा खान, डा.धर्मेंद्र गुप्ता, डा. सुगंधि शर्मा, डा. प्रियंका कुमार, डा. आरसी गुप्ता, डा. पलक गोयल, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. सीएम चतुर्वेदी, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, डा.क्रांति, विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव