वाराणसी/जंसा -जंसा क्षेत्र में इन दिनों नीलगाय का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान अपनी फसल व जान बचाने में परेशान हैं।एक तरफ जहाँ झुण्ड के झुण्ड नीलगाय बेखौफ खेतो में फसल चरने के साथ साथ रौदकर बर्बाद कर रहे हैं।वही कोई किसान जब इन्हें खदेड़ने के लिए जाते हैं तो नीलगाय उन्हें दौड़ा लेते हैं।किसान भागकर किसी तरह अपनी जान बचाते हैं।क्षेत्र के रामेश्वर, लक्षीपुर, परसीपुर, जगापट्टी,बरेमा,हरीहरपुर हाथी, तेंदुई, भटौली, खेवली, अमरिपुर,गोसाईपुर,तिवारीपुर समेत कई गाँवो के किसान परेशान व भयभीत हैं।वही हाथी के ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने जिला प्रशासन से किसानों को इस दुख से निजात दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी