नीति सिंह ने माता-पिता को दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय
बरेली। देव संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार से बीए (आनर्स) सायकोलॉजी में वर्ष 2025 में प्रथम श्रेणी के साथ अपने विभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर नीति सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपने माता-पिता और पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर लगन का परिणाम है।
नीति सिंह, बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ. धर्मेंद्र कुमार और श्रीमती सुमन रानी जी की पुत्री हैं। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार में, बल्कि बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार, आध्यात्मिक दर्पण डिजिटल न्यूज चैनल एवं संवाद दिल से परिवार में भी खुशी और गर्व का माहौल है।
स्वर्ण पदक प्राप्ति के इस विशेष अवसर पर नीति की माता और भाई समारोह में उपस्थित रहे। हालांकि उनके पिता डॉ. धर्मेंद्र कुमार उस समय मलेशिया में अपनी संस्था के 15 सदस्यों के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर थे, फिर भी उन्होंने मन से वहां उपस्थित होकर अपनी बिटिया के इन खुशियों भरे, गौरवपूर्ण पलों को जिया।
नीति सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, संस्कार और प्रोत्साहन ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नीति सिंह की यह सफलता न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज और युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
