नीट परीक्षा में पास तीनों छात्र -छात्राओं को यूनिक मॉडल इन्टर कॉलेज ने किया सम्मनित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज द्वारा नीट परीक्षा में उत्तीर्ण तीन सगे भाई बहन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र नेहा हमीद, रिया हमीद व समीर अहमद अंसारी तीनों ने इस वर्ष नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित की तीनो भाई बहनों की सफलता पर गौरवान्वित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल ने आज तीनों छात्र छात्राओं को अपने कालेज में मंच देकर विधायक डॉ डीसी वर्मा से सम्मानित करवाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी ने किया ।विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि यह छात्र भविष्य के दर्पण है। और यह इंटर कॉलेज न केवल मीरगंज तहसील बल्कि पूरे बरेली जिले का एक आईना बन गया है। उन्होंने कालेज के प्रबंधक व सभी टीचर्स को इस खास उपलब्धि पर बधाई दी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना ने यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधतंत्र और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और उन्होंने कहा इन तीनों छात्र छात्राओं ने कालेज का नाम रोशन किया है। प्रबंधक एसोसिएशन के सचिव केसी शर्मा उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना में भी यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की की सराहना की। कार्यक्रम में तीनों छात्र छात्राओं को विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा एवं प्रबंधक रमन जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के दिनेश पांडेय व प्रेमपाल गंगवार ने छात्र छात्राओं को पौधा देकर के पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जसवीर सिंह, गणेश गोपाल, विनोद कुमार सिंह, दिलशाद अली ,तरुण ने सहयोग किया कार्यक्रम के अंत में नीट परीक्षा उत्तीर्ण तीनों छात्र छात्राओं के पिता जहीर अहमद अंसारी ने यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के इस प्रयास की हृदय से सराहना की।कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता विजय कुमार गुप्ता शकील अहमद अंसारी, चक्रवीर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, राजीव सक्सेना,धीरेंद्र सिंह, हरदेव गंगवार, सानू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *