बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- नैशनल हाईवे पर ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर हाईवे से साइड बाली रोड पर पलट गया जिसमें चालक कन्डेक्टर दोनों दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार नैशनल हाइवे 24 पर बरेली की तरफ से भूसी लेकर मुरादाबाद की तरफ जाते ट्रक चालक को सुबह 7 बजे फतेहगंज बाईपास पर नींद की झपकी आ गई और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे साइड रोड पर गिर गया जिसमें चालक राशिद व कन्डेक्टर गुलाम रसुद फस गये। वहाँ से गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे सोबरन सिंह ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चहल ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बरेली भेजा।और उनके घर सूचना दी दोनों एक ही गांव बगा थाना मैना ठेर जिला मुरादाबाद के है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट