निस्तारण के बाद भी जमीन पर कब्जे की शिकायत आए तो दर्ज करें एफआईआर- डीएम

मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज के सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम रविन्द्र कुमार तथा एसएसपी अनुराग आर्य ने ग्रामीणों की समास्याएं सुन निस्तारण के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ज्ञानवती पत्नी राजपाल ग्राम रम्पुरा जाटान ने पट्टे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जे की शिकायत की। तहसीलदार मीरगंज को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक अन्य शिकायतकर्ता दयाराम पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम परौरा ने बताया कि वे पीएम किसान सम्मान निधि का पात्र लाभार्थी है और कुछ समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल रहा है। जिस पर जांच के आदेश दिए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को चार या उससे अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सरकारी व निजी भूमि विवाद का एक बार निस्तारण होने के बाद दोबारा जो भी दिक्कत करे उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाए। डीएम ने तीन पात्र लाभार्थियों को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *