मीरगंज, बरेली। स्थानीय कस्बा मीरगंज बीआरसी पर चल रही विगत 20 दिनों से निष्ठा प्रशिक्षण का सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने सघन निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले भोजन व्यवस्था चेक करने के उपरांत प्रतिभागियों के रजिस्टर प्रशिक्षण सामग्री किट का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण दे रहे एसआरपी राहुल यदुवंशी, केआरपी विनोद कुमार चौधरी, नवनीत गुप्ता, उमेश चंद्र, मोहम्मद अतीक, सुमेर लाल राठौर से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। तीनों कक्षों में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का एक सामूहिक सदन में संबोधन में सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद के बेसिक शिक्षा में अमूलचूल परिवर्तन के स्वप्न को शत-प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाना ही इस निष्ठा प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।जिसके चलते पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। आगे चलकर निष्ठा प्रशिक्षण अध्यापकों के समग्र विकास हेतु वरदान साबित होगा। उन्होंने विद्यालय की दीवारों पर मंडलीय अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर अंकित नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल अंकित कराने के निर्देश दिए। अंत में आभार व्यक्त करते हुए एसआरपी राहुल यदुवंशी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए एक मशहूर शेर-
“ख्वाब टूटे हों मगर हौसले जिंदा रहें,
हम ऐसे बनें कि मुश्किलें भी शर्मिंदा रहें” के माध्यम से कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षक महानिदेशक के निर्देशों का पालन करते हुए कदम से कदम मिलाने को तैयार हैं।।
– बरेली से कपिल यादव