निशांत ने 98 किग्रा मे प्राप्त किया प्रथम स्थान

बरेली। खेल निदेशालय के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम हॉल में किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग में 80 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के 56 किलोग्राम भार में बृजेश कुमार ने प्रथम, वंश राठौर ने द्वितीय, पार्थ पांडेय ने तृतीय, 60 किलोग्राम भार में मानिक चन्द्रा ने प्रथम, दक्ष कुमार ने द्वितीय, शुभवर्धन ने तृतीय और 65 किलोग्राम भार में प्रभव महरोत्रा ने प्रथम, यश कुमार ने द्वितीय, नोमान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 71 किलोग्राम भार में आयुष गुप्ता ने प्रथम, आरुष सिंह ने द्वितीय, राजीव ने तृतीय, 79 किलोग्राम भार में मो. राहिल ने प्रथम, हिम्स कनकन ने द्वितीय, अनिरुद्ध पाल ने तृतीय, 88 किलोग्राम भार में निशान्त शर्मा ने प्रथम, गुरुकीरत सिंह ने द्वितीय, ओजस अग्रवाल ने तृतीय, 98 किलोग्राम भार में मोहित कुमार ने प्रथम, दिनेश सिंह ने द्वितीय, राजेश सक्सेना ने तृतीय और 98 किलोग्राम भार से अधिक में प्रवीन कुमार ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय और पंकज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रेफरी रामसेवक, राजेंद्र कुमार, नरेश, रूपेश, अंशु, विकास, हरी शंकर, रूपम, मंयक और शोभित कुमार रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *