निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

*जनपद स्तर पर भी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा मिनी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर- प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निवेशकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजन समारोह) का इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में पीएम मोदी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया । जिसका सजीव प्रसारण जनपद में भी दिखाया गया। इस आयोजन में जनपद मुजफ्फरनगर से ऐसी 02 इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनका पूंजी निवेश रू0 03.00 करोड से अधिक जो निम्नवत है। 1- मै0 नमस्ते एयरपोर्ट सर्विसेज प्रा0 लि0 मुजफ्फरनगर जिसका पूंजी निवेश रू0 65.00 करोड के माध्यम से 400 व्यक्तियों एवं 2- मैसर्स सरल केमटेक एल0एल0पी0 मुजफ्फरनगर जिसका पूंजी निवेश 09.00 करोड तथा 155 व्यक्तियों को इकाई स्थापना कर रोजगार दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर भी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा मिनी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल एवं विश्ष्टि अतिथि के रूप में श्रीमती अन्जू अग्रवाल , अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा की गयी।
आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने कहा कि सरकार उद्योग लगाने का कार्य कर रही है और जनपद में उद्योग बंधुओं को भी आगे आना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि जनपद में रोजगार देने की अपार संभावना है मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में देश में प्रत्येक देश के कोने-कोने से रोजगार के लिए निवेश किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में रोजगार को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं पर उद्योग विभाग लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है रोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जा रहे है और इसको सुगम बनाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 3 करोड से कम पूजी निवेश करने वाली 06 इकाईयों में मै0 ए0 आर0 मेटल एण्ड एलायड इण्डस्ट्रीज, पूंजी निवेश 2.50 करोड तथा 20 व्यक्तियों को रोजगार, श्री अंशुल कुमार जैन, पूंजी निवेश 1.50 करोड तथा 50 व्यक्तियों को रोजगार, मै0 मधुमती एग्रो ओपीसी प्रा0 लि0, पूंजी निवेश 2.35 करोड तथा 100 व्यक्तियों को रोजगार, श्री रजत सिंघल, पूंजी निवेश 1.55 करोड तथा 22 व्यक्तियों को रोजगार, मै0 किसान गुड़ उद्योग, पूंजी निवेश 2.25 करोड तथा 100 व्यक्तियों को रोजगार एंव मै0 ओ0पी0 ट्रांसफार्मर इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0 पूंजी निवेश 1.45 करोड तथा 35 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
उन्होने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा प्रतिभाग करने वाली इकाईयों को ओ0डी0ओ0पी0 से सम्बन्धित विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का भी वितरण कार्यक्रम में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव तथा एस0पी0 सिटी श्री अर्पित विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का संचालन डा0 बनवारी लाल, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया । इस अवसर पर उद्योग से जुडे़ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों जिसमें श्री विपुल भटनागर, श्री कुशपुरी श्री रजनीश कुमार , श्री मनीष भाटिया , श्री संजय गुप्ता , श्रीमती छोटी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *