राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान निवेशकों के सम्मान के साथ भू-आवंटन पत्र एवं डिमांड नोट वितरित किए । वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवेशकों से वर्चुअली संवाद करते हुए उनसे राजस्थान के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
निवेश उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, जिला कलक्टर टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमा राम, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, रमेश सिंह इंदा, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव, उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी चंडीदान चारण, उद्यमी पुरुषोत्तम खत्री,ओमप्रकाश मेहता, जसपाल सिंह डाबी , मोहन लाल समेत विभिन्न उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से उद्यमियों से संवाद करते हुए राजस्थान के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2025, राजस्थान टेक्सटाइल एंड एपैरल पॉलिसी 2024,राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025 को लांच किया। उन्होंने बताया कि इन नीतियों का उद्देश्य राजस्थान को लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और परिधान तथा डिजिटल और संचार प्रौद्योगिकी का हब बनाना है। इसी तरह निवेशकों को वर्चुअली भू-आवंटन पत्र एवं डिमांड नोट वितरित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कुछ प्रमुख निवेशको ने अपने अनुभव एवं राज्य सरकार की नीतियों तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली को लेकर विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के एमओयू पर प्रगति की समीक्षा की गई । जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया ।
– राजस्थान से राजूचारण