बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के निलंबित चौकी प्रभारी दरोगा बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु तोमर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दरोगा के मुरादाबाद स्थित घर समेत आधा दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर दबिश दी। वही तीनों निलंबित पुलिस कर्मियों ने किसान के घर शनिवार सुबह पहुंचकर गलती मानते हुए माफ करने की गुहार लगाई। मोहल्ला भिटौरा निवासी किसान बलवीर सिंह के घर मे गुरुवार दोपहर को फतेहगंज चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु तोमर जबरन घुस गए थे और चेकिंग के नाम पर सामान फैलाकर वहां एक तमंचा रख कर फोटो खींच लिया था। इसके बाद धमकाते हुए स्मैक बेचने के आरोप मे बलवीर सिंह को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने के पास में बने एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की थी। चौकी इंचार्ज ने तीन लाख रुपये छोड़ने के लिए मांगे थे। बलवीर के भतीजे सुमित ने दो लाख रुपये भी दिए थे। शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य ने किसान को बंधन मुक्त कराया और 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। अब तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वही आरोपियों के परिजन और उनके परिचित किसान बलवीर के घर पहुंच कर सफाई देते हुए गलती मान रहे है और माफ करते हुए समझौता करने को कह रहे है लेकिन किसान अभी बात करने को तैयार नही है। इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव