सहारनपुर – अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी के नाम पर गहरी सीवर लाइन डालने के लिए नये एवं पुराने शहर को बेतरतीबी से खोद डाला गया है। अमृत योजना में हकीकत नगर, पंजाबी बाग, साकेत कालोनी, आवास विकास, गिल कालोनी, चन्दर नगर, अहमद बाग, हरि मन्दिर रोड़ घन्टाघर के चारों और आदि क्षे़त्रों में सीवर लाईन बिछाने के बाद अधिकांश जगहों पर सड़क एवं गलियों का निर्माण नहीं हो पाया है।
ज्ञापन में नगर विधायक नें कहा कि जनपद में जगह जगह हो रहे ढीले निर्माण कार्यों के कारण गलियो में कई जगहों पर गहरे-गहरे गडढे बने हुये हैं। मलबा सड़कों पर ही पड़ा हुआ है। अनगिनत राहगीर और दुपहिया चालक गडडों में गिरकर या फिसल कर दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं। वहां के निवासियों के व्यापार व लकड़ी के कारखाने बन्द हो चुके है। दोेनो जगह के निवासी नारकीय जीवन जीने के लिये मजबूर हैं। नालियों के टूट जाने के कारण गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द जिलें को इस समस्या से छुटकारा दिलाने की माँग की।
निर्माण कार्यों में चल रही ढिलाई को लेकर जिलाधिकारी से मिले नगर विधायक संजय गर्ग: सौंपा ज्ञापन
