भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव भूड़ा मे निर्माणाधीन मकान की छत पर सरिया बांधने के दौरान मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस बीच घटना से गुस्साई भीड़ ने कस्बा मे चौकी के सामने नैनीताल मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मूसापुर निवासी नन्हे खां 30 वर्ष भोजीपुरा के ही गांव भूड़ा मे छोटे के निर्माणाधीन मकान की छत की सरिया बांध रहा था। छोटे खां की छत के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। बताया जाता है सरिया बांधते समय सरिया हाइटेंशन लाइन से टच हो गई। तभी नन्हे को जोरदार करंट लगा और घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर भोजीपुरा थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। इधर परिजनों, रिश्तेदारों और गांव के लोग कस्बा मे स्थित अस्थाई चौकी पर आ गए और नैनीताल मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस के समझाने पर भीड़ मान गई। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव