बरेली। निर्माणधीन कुतुबखाना पुल पर रविवार की सुबह करीब चार बजे शटरिंग खोलते समय पूरनपुर निवासी मजदूर धनंजय (22) करीब 18 फीट ऊंचाई से गिर गया। इससे उसके हाथ, पैर व सिर मे गंभीर चोट आई। हाथ में फैक्चर है। हादसे के बाद कार्यदायी संस्था मंटेना इंफ्रासोल के जिम्मेदारों ने उसे गंगाशील अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। जबकि घटना छुपाने में लगे कार्यदयी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत सेतु निगम के अफसर सामान्य चोट लगने की बात कह रहे थे। उनका कहना था कि प्रेमनगर स्थित गंगाशील अस्पताल से इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। घायल मजदूर खतरे से बाहर है। कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।।
बरेली से कपिल यादव