बरेली। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगल व निर्जला एकादशी पर जगह जगह भंडारे हुये। शरबत बांटा गया। हनुमान भक्तों ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। ज्येष्ठ माह का चौथा मंगल है। जिस पर शहर के बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों मे भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूड़ी सब्जी और ठंडे शरबत का प्रसाद बांटा गया। चौथे बड़े मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित हनुमान मंदिर पर पत्रकारों व समाजसेवी टीम ने विशाल मंगल भंडारे का आयोजन किया। आयोजक ने बताया कि भंडारा कराने का यह उनका तीसरा वर्ष है। इस वर्ष भक्तों के लिए पूरी, सब्जी, हलवा के प्रसाद की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने लोगों को प्रसाद वितरण कर पुण्य कमाया। स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट की तरफ से निर्जला एकादशी के अवसर पर शरबत वितरण शिविर लगाया गया। इसमें रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली, रोटरी क्लब ऑफ बरेली हैरिटेज, कायस्थ चेतना मंच और मानव सेवा क्लब का सहयोग रहा। शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी के नामित गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नामित अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता, मनीष गोयल, प्रधीर गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सचिन गुप्ता, संजीव औतार अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को सनातन धर्म मंदिर के पास सुषमा सपरा, ममता बग्गा, भवना सपरा व चंचल अरोड़ा सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं द्वारा शरबत वितरण किया गया। ज्येष्ठ माह के चौथे व अंतिम बड़े मंगल को हनुमान मंदिरों में दर्शन- पूजन का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया। गार्डेन सिटी, करगैना स्थित वाला जी दरबार सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्वालुओं ने हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड का पाठ किया। उसके बाद प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया। वही कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों एवं व्यापारियों ने शरबत बांटा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अगरास गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी निर्जला एकादशी पर पूजा अर्चना कर अपने ख्याती पब्लिक स्कूल के सामने सभी ग्रामीणों एवं आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। शरबत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सत्यदेव यदुवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, मनोज सिंह, अमित सिंह, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, शोभा सिंह, गेंदनलाल, बंटी गंगवार, नितिन, हर्षित, अनिल गंगवार, राजीव, संजीव गंगवार, बबलू खान, दिनेश, गिरीश साहू उपस्थित रहे। इसी तरह कस्बे के व्यापारी राजकपूर गुप्ता, अमित सिंह उर्फ मोनू, अखिलेश अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला ने भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बा वासियों और रहागीरो के लिए सरबत वितरण कराया। उधर दूसरी तरफ पुलिस चौकी के पास भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री अमन सिंह ने भी अपने प्रतिष्ठान मयूर रेडीमेड गारमेंट के सामने शरबत वितरण कराया।।
बरेली से कपिल यादव