रुड़की/हरिद्वार- पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुबोध गुप्ता तथा मेयर गौरव गोयल के बीच कथित वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस के एक पार्षद आशीष अग्रवाल ने रात्रि सफाई अभियान कार्यों के निरीक्षण पर निकले मेयर गौरव गोयल के गनर के साथ की गई दुर्व्यवहार के मामले ने तूल इतना पकड़ा कि मामला कोतवाली पहुंच गया और इस मामले को लेकर मेयर गौरव गोयल को कांग्रेस पार्षद के खिलाफ पुलिस में तहरीर देनी पड़ी।हुआ यह कि रात्रि समय नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मेयर गौरव गोयल सफाई कार्यों के निरीक्षण पर निकले हुए थे,काफी देर तक मेयर गौरव गोयल द्वारा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया,जिस दौरान कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल वहां पहुंच गया तथा सफाई कार्यक्रम को देखकर वह मेयर गौरव गोयल के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर आगबबूला हो उठा,देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।इस दौरान काफी देर तक पार्षद ने गनर नवीन रमोला के साथ बहसबाजी की,जिसके चलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा कांग्रेस पार्षद को सिविल लाइन कोतवाली उठा लाई,मेयर गौरव गोयल भी अपने समर्थकों के साथ कोतवाली आ गए,जहां पर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान के सामने पूरे मामले की जानकारी दी गई।इसी बीच विरोधी गुट के कुछ पार्षद भी आ गए,जिसमें पार्षद प्रतिनिधि नितिन त्यागी कोतवाली में आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और कांग्रेस पार्षद को अपने साथ कोतवाली से बाहर ले गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद कांग्रेस पार्षद को बुलवाया तो वह कोतवाली में नहीं मिला तथा उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया।कोतवाली पुलिस उसके आवास पर पहुंची,किंतु वह अपने आवास पर भी नहीं मिला। देर रात पुलिस ने मेयर गौरव गोयल द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।मेयर गौरव गोयल ने पार्षद पर नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
– रूड़की से इरफान अहमद