बरेली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में प्रत्येक स्तर पर सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि रोगियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराना उनका मानवीय एवं शासकीय दायित्व है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाना चाहिये। जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से समुचित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड पर बेड हेड टिकट (बीएचटी) नही होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एनआरसी का निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि केंद्र के सभी दस बेड भरे रहें। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाए जाने हेतु कहा कि जिला अस्पताल में प्रातः आठ बजे से रात दस बजे तक कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को संविदा कर्मचारियों ने अवगत कराया कि उन्हें वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है तथा वेतन से होने वाली कटौती के बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नही दी जाती है। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि वे संविदा कर्मचारियों को समय से वेतन दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा कटौती का विवरण भी कर्मचारी को दिया जाए।।
बरेली से कपिल यादव