*जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने नागल ब्लॉक का निरीक्षण किया
सहारनपुर -जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने खंड विकास कार्यालय नागल का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की क्लास ली और कहा कि शासनादेश के अनुसार विकास कार्य कराएं जाए। हवाई कार्य करने वाले कर्मचारी नपेंगे। पात्र लोगों तक सरकारी योजना का लाभ पंहुचाया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए और आत्मीयता के साथ बुजुर्ग लोगों से उनका हालचाल भी पूछा, कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान वह अध्यापक बन गए और बच्चों से सवाल पूछने लगे। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि पाठयक्रम के अलावा भी बच्चों को सामान्य ज्ञान कराया जाए।
कस्बे के चांदवाली तालाब पर किये गए अवैध अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था बेहद खराब देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ गया, मौके पर मौजूद संबधित अधिकारियो को जमकर हङकाया तथा नोटिस जारी करने के निर्देश के साथ ही एक सप्ताह के अंदर तालाब की सफाई व अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर फिर स्थलीय निरीक्षण करूंगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रीतू पुनिया, खंड विकास अधिकारी प्रवीन वर्मा साथ रहे। कस्बे के लोगों ने जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की।
– सुनील चौधरी सहारनपुर