*मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने कम्बल वितरित किए
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि निराश्रित एवं गरीब असहाय लोगों की समस्याओं के निदान को हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल सकती है। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियो को मिले हमें इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। तथा बेसहारा और गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसके लिए सभी को पहल करने की आवश्यकता हैं। विजय कुमार देर रात रैन बसेरे में रहने वाले निराश्रित एवं गरीब असहाय लोगों को शीतलहर से बचाव हेतु कम्बल वितरित कर रहे थे। उन्होने कहा कि लोगों को ठण्ड से बचाव हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायें। रैन बसेरों में कोविड-19 की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होने कुल 31 पुरूष एवं महिलाओं को कम्बल का वितरण किया और सभी को खुले में न सोने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा प्रबंधन निराश्रित गरीबों को हर सुविधा उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी सदर किंशुक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी