कोच(जालौन) – सार्वजानिक जगहो पर धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध है आपको देना पड सकता है जुर्माना ये शब्द प्रायःहर सरकारी कार्यालयों मे लिखे मिलते है जव इनकी तरफ किसी का ध्यान दिलाया जाता तो उनका कहना होता है ये सव दिखावटी माया है सव लिखी हुई बाते सही नही होती फिर कहा भी गया है कि हाथी के खाने के दाँत और दिखाने और होते है उन लोगो की बात को उस समय वल मिल गया जब उन्होने हमारी टीम को सरकारी परिसर मे यानि तहसील परिसर मे ही ऐसे दो सरकारी कर्मचारियों को मिलवाया जो सार्वजनिक जगह पर आस पास किसानो से घिरे और धुयें के गुच्छे उडा रहे उन्हे किसी नियम कानून का भय नही है वो लोग कोई अनपढ गवार नही जो नियम कानून न जानते हो जिन्हे हर रोज तहसील सभागार मे तोते जैसा पढाया जाता है फिर भी वह नही मानते सार्वजानिक जगह पर सिगरेट और बीडी पीकर नियम कानून की उडाते धज्जियां इन पर कोई नियम कानून लागू नही होता क्योकि ये लेखपाल है
अभिषेक कुशवाहा जालौन