बरेली। मंगलवार को विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। सीएम डैश बोर्ड पर निपुण लक्ष्य को डी और ई-रैंक आने पर नाराजगी जताई। बीईओ डी और ई रैंक वाले स्कूलों के नाम तक डीएम को नही बता सके। डीएम ने बीईओ को एडवर्स एंट्री जारी करने के निर्देश दिए। मीटिंग मे जिला कार्यक्रम अधिकारी कुपोषित बच्चों की सही संख्या नहीं बता सके। डीएम ने कार्यप्रणाली को सुधारने की नसीहत दी। स्वरोजगार योजनाओं में ऋण के बारे में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बजट की वजह से निर्माण कार्य पर डीएम ने डीओ लेटर भेजने के कहा। नवाबगंज के अधकटा नजराना में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। ड्रग वेयर हाउस का निर्माण शुरू न होने से नाराज डीएम ने डीडीओ को जांच सौंप दी। निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। आंकाक्षी ब्लॉक दमखोदा, शेरगढ़, मझगवां की स्थिति खराब पाई गई। डीएम ने एमओआईसी को वर्चअल मीटिंग कर स्थिति में सुधार कराने को कहा। ओडीएफ प्लस में विकास खण्ड मीरगंज, फरीदपुर व बहेड़ी की स्थिति खराब मिली। मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने में दमखोदा की स्थिति खराब पाई गई। बीडीओ को कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव