निपुण भारत लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें शिक्षक: सीडीओ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राथमिक विद्यालय मनकरी मे शनिवार को शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित हुई। शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि निपुण भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए शिक्षक हर प्रयास करें। विकास खंड के शिक्षक संकुल की बैठक न्याय पंचायत चिटौली के प्राथमिक विद्यालय मनकरी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि सीडीओ जग प्रवेश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक शुरू की। बैठक मे बिभिन्न विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों ने प्रिंट रिच मैटेरियल, उपचारात्मक कक्षा शिक्षण, टाइम एंड मोशन, शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना पर प्रकाश डाला। सीडीओ ने विद्यालय के कायाकल्प, टीएलएम प्रदर्शनी, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की सक्रियता पर विशेष समीक्षा की। निपुण भारत से सम्बन्धित गतिविधियों को छात्रों तक अवश्य पहुंचाया जाए। जिसे हम लोग निपुण भारत कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल कर सकें। सीडीओ ने निपुण बनाने के लक्ष्य को गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, बीएसए विनय कुमार ने छात्राओं व शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन अमर द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्हुकी, बीईओ प्रियांशी सक्सेना, शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, एआरपी जनार्दन तिवारी, सौरभ बाजपेई, शिक्षक संकुल रमेश कुमार पपनै, राजकुमार यादव, परम कृष्णपाल, शिक्षक प्रवीण पंत, गुलरेज जैदी, संगीता सिंह, सपना, अर्चना, रचना, प्रीति, नम्रता वर्मा, मिथिलेश यादव सहित गांव के अभिभावक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *